UTI PSA Se pan card sudhar kaise karen

 UTI PSA Se pan card sudhar kaise kare - क्या आप UTIITSL PSA Site से पैन कार्ड सुधार कैसे किया जाता है उसके बारे में जानना चाहते है तो आप कैसे जान सकते है |

आज के इस आर्टिकल में आपको UTI PSA ID Registration कैसे किया जाता है, साथ ही आप उस से PAN Card Correction Form कैसे भर सकते है | पैन कार्ड सुधार के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए होता है, पैन कार्ड सुधार के लिए पेमेंट कैसे किया जाता है आदि सभी मुद्दों पर बात करने वाले है |

UTI PSA Site Login ID Kaise Le ?

अगर आप खुद से यह ID बनाना चाहते है तो कैसे बना सकते है, कैसे आप UTI PSA Site में Coupon Add कर सकते है PAN Card Apply करने के लिए साथ ही Coupon क्यों ख़रीदा जाता है Coupon से क्या होता है सब करे बारे में इसमें जानने वाले है |

Step 1:- New PSA Login ID Registration Ke Liye Aap https://uti.mypancenter.com/register This Link per visit Kar Sakate Hain |



Step 2:- यहाँ पर आपको पैन कार्ड और आधार कार्ड की कुछ डिटेल्स भरना होता है जैसे - Full Name, State Name, Address, Mobile Number, Email Address, Aadhar number, PAN Number, Area PIN Code, Account Type यह सब आपको भरना होता है, इस UTI PSA Retailer ID को Register करने Ke Liye आपको 99 रुपए का Charge Pay करना होगा, इसमे आपको P Coupon Rate 98 Rupees , E Coupon Rate 70 Rupees रहेगा, फिर आप इससे Unlimited Lifetime New PAN Apply कर सकते है साथ ही PAN Card Correction Form भी भर सकते है, यदि आप पैन फॉर्म में गलती कर देते है तो आप उसको uti.mypancenter.com के Through Edit कर सकते है |

UTI PSA ID Activation Process


Step 3:- फिर आप User and Password मिल जायेगा, https://uti.mypancenter.com/ per login करना है, लॉग इन करने के बाद आपको ऐसा देखने को मिल जायेगा |

Step 4:- आपके Retailer ID का Balance -99 रुपए होगा अतः आपको eWallet में 100 रुपए Add करना होगा इसके लिए आप Wallet Manager > QR Pay Collect पर जा सकते है, आपका Balance Add हो जायेगा | 

Step 5:- जब आप ID Cost 99 Rupees eWallet में Add कर देते है तब आपको अपने Username per click करना है Menu Bar Open होगा उसमे आपको PSA ID Activation Button per click करना है, फिर आपको निचे Activation Button per click कर देना है, फिर UTI PSA Login Site का ID Active हो जायेगा |

Step 6:- PAN Card Apply करने के लिए आपको UTI PSA Login Site में आपको Coupon Add करना होगा एक Coupon से one Pan Card Apply होगा, One Coupon Price 98 रुपए होगा, यह बैलेंस आपको eWallet में Add कर लेना है, फिर आपको Coupon Manager > Coupon Purchase जाना है, Coupon Qty में आपको 1 Number Fill करना है उसके बाद Purchase Now Button per इतना करते ही PSA Site per Coupon Transfer हो जायेगा |


कुछ ऐसे आप New UTI PSA ID Register and Active कर सकते है, यदि आपको कोई भी समस्या आ रहा है तो आप UTI MY PAN Center Team Whats_App Num_ber 9672 564 095 per Chatting कर सकते है |

UTI PSA Se Pan Card Sudhar Kaise Karen ?

Kya aap bhi online UTI PSA Site Se Apne or Customer Ke PAN Card Me Sudhar Karna Chahate Hai to aap kaise kar sakate hai. Aaj this article me Complete जानकारी देने वाले है -

Step 1:- PAN Card Correction Form Apply करने के लिए सबसे पहले इस वेबसाइट को ओपन करे अपने ब्राउज़र में https://www.psaonline.utiitsl.com/psaonline/showLogin


Step 2:- अभी अपने uti.mypancenter.com पर जिस User and password से Login किया है उससे ही Login करे, यह लॉग इन तभी होगा जब अपने PSA ID Active किया होगा Register करने के बाद में | अपना Username and password और Image में दिया गया Code Enter करने के बाद Login Button per click करे |

Step 3:- Available E-Coupon Per click करने पर यहाँ पर आपको Coupon Display होगा यदि अपने  center.com इस Website से Coupon ख़रीदा होगा तो अगर अभी तक कूपन नहीं ख़रीदा है तो जल्दी से खरीद ले क्योकि आप बिना कूपन के पैन कार्ड फॉर्म भर नहीं सकते है, क्योकि इस UTI PSA ID पर पेमेंट ऑनलाइन नहीं कटता है, क्योकि इसमे Coupon System है Payment System नहीं है, अतः आपको 98 Rupees से 1 Coupon मिलेगा फिर उस एक कूपन से आप एक पैन कार्ड आवेदन कर सकते है |



Step 4:- पैन कार्ड सुधार करने का Option Home page per से CSF Services के नाम से देखने को मिल जायेगा | 


Step 5:- CSF PAN Form इस आप्शन से आप पैन कार्ड सुधार का फॉर्म भर सकते है, CSF PAN Form भरने के बाद वह Form Upload CSF Document आप्शन में देखने को मिल जायेगा फिर आपको Upload CSF Batch पर क्लिक करना होगा |


Step 6:- Permanent Account Number(PAN) में अपना 10 Digit का PAN Number Enter करे, Both Physical PAN Card and e-PAN वाला आप्शन को Select करे |


Step 7:- Select Title में SHRI (Male) or SMT (Female) Select करे, Last name Enter करे, First name, middle name enter करे यदि है तो नहीं है तो आप खाली छोड़ सकते है, Father Last Name Enter करे, साथ ही First name Middle Name Enter करे यदि आपके पास मोजूद है तो उसके बाद Date of Birth Enter करे | Gender Auto Select हो जायेगा जैसे आप Select Title करते है, बाकि जो कुछ महत्वपूर्ण जानकारी भरने के बाद निचे पेज को स्क्रॉल करे |


Step 8:- यदि आप किसी नाम या जन्म तिथि में सुधार करना है तो आप उस Filed Option में सही जानकारी दर्ज करे फिर उसके आगे जो लाल कलर में बॉक्स है उसको टिक करे, यदि आप नाम सुधार करते है तो Mismatched with ITD देखने को मिल जाता है, ऐसे में आप नाम बदल रहे है इसलिए उस बॉक्स को टिक कर देना है | आपको केवल उसी बॉक्स को टिक करना होता है जो आप बदलना चाहते है |


Step 9:- Photo Mismatch and Signature Mismatch को Tick करे, Address for Communication Mode में Residence Select करे फिर पहले वाले बॉक्स में पिता का नाम या मकान नंबर दर्ज करे Village में अपन गाँव या शहर का नाम दर्ज करे, Post Office Name दर्ज करे, Taluka Name Enter करे, District Name में जिला का नाम दर्ज करे State Name Select करे, ZIP Code में अपना एरिया का पिन कोड दर्ज करे |


Step 10:- Telephone ISD Code में India Select करे, Mobile Number दर्ज करे यदि अपडेट करना है तो Box को Tick करे, Email ID दर्ज करे, Aadhaar Number Enter करे, Name as per Aadhar Name Enter करे, I/We वाले Box में click करे, Capacity में Himself Select करे, I/We have enclosed में डॉक्यूमेंट की संख्या दर्ज करे जितने आप डॉक्यूमेंट अपलोड करना है |


Step 11:- Place Name में अपने शहर का नाम दर्ज करे, Identity Proof, Address Proof, DOB Proof - -  में AADHAAR CARD Select करे, PAN Proof में PAN Copy है तो ही सेलेक्ट करे नहीं तो आप No Document Select कर सकते है |


Step 12:- यदि आप Father's name Change कर रहे है तो आपको एक Special Option देखने को मिल जायेगा फिर आपको Submit Button per click कर देना है |

Step 13:- फिर आपके सामने पैन कार्ड सुधार की रसीद आ जाएगी, इसका प्रिंट निकाल के रख सकते है, यह आपको पैन कार्ड का स्टेटस चेक करने में मदद करेगा |


Step 14:-  अपने अभी ऑनलाइन पैन कार्ड सुधार फॉर्म भर दिया है, अब आपको भरे हुए पैन कार्ड का प्रिंट निकलना है और डॉक्यूमेंट अपलोड करना है |

Step 15:- अब आपको Generate CSF PAN Application पर क्लिक करे अब आपको Coupon Number Enter करे फिर Submit Button per click करे |


Step 16:- जब आपको पैन कार्ड सुधार का फॉर्म मिलेगा उसमे आपको Photo and Signature लगाना है फिर आपको पैन कार्ड पीडीऍफ़ में डॉक्यूमेंट अपलोड करना है |


Step 17:-  Upload CSF Document
वाले आप्शन पर क्लिक करे |


Step 18:- यहाँ आपको Coupon Number Display होगा साथ ही पैन कार्ड होल्डर का नाम, अब आपको Upload File Button per click करे, PAN Form पर क्लिक करके पैन कार्ड फॉर्म + Document का पीडीऍफ़ बना के अपलोड करे 2 MB से कम साइज़ में, Picture में पैन कार्ड धारक का फोटो अपलोड करे, Signature में Sign Upload करे फिर आपको Upload Button per click करे | 


Step 19:- Photo Resize में Upload Photo करेनिचे से Download Photo बटन पर क्लिक करके Download करे, ऐसे ही आप Sign को Resize कर सकते है, फिर आप यहाँ से डाउनलोड किये गए Photo and Sign को Upload कर सकते है, ऐसे करने से आप Error से बच सकते है | 


Step 20:- Generate CSF Batch वाले बटन पर क्लिक करे |

Step 21:- यहाँ आपको कूपन नंबर Display होगा अब आपको इस कूपन को सेलेक्ट करके Submit Button per click करना है |


Step 22:- फिर आपके सामने Generate Batch Display हो जायेगा, यह Final Step है, अब आपका पैन कार्ड सुधार का काम पूरा हो गया है, अब आपको कुछ दिन इंतजार करके PAN Card Status चेक करना है |


कुछ ऐसे आप पैन कार्ड सुधार का फॉर्म भर सकते है, आशा करते है की आपको पूरी जानकारी मिल गया होगा, कुछ भी संदेह है तो आप हमारी टीम से कांटेक्ट कर सकते है https://mypancenter.in/uti-psa-id-pan-card-correction-online-pan-card-name-change-pan-card-dob-change/ इस लिंक पर क्लिक करके आप Live Video देख सकते है |