UTI PSA Se pan card sudhar kaise karen
UTI PSA Se pan card sudhar kaise kare - क्या आप UTIITSL PSA Site से पैन कार्ड सुधार कैसे किया जाता है उसके बारे में जानना चाहते है तो आप कैसे जान सकते है |
आज के इस आर्टिकल में आपको UTI PSA ID Registration कैसे किया जाता है, साथ ही आप उस से PAN Card Correction Form कैसे भर सकते है | पैन कार्ड सुधार के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए होता है, पैन कार्ड सुधार के लिए पेमेंट कैसे किया जाता है आदि सभी मुद्दों पर बात करने वाले है |
UTI PSA Site Login ID Kaise Le ?
अगर आप खुद से यह ID बनाना चाहते है तो कैसे बना सकते है, कैसे आप UTI PSA Site में Coupon Add कर सकते है PAN Card Apply करने के लिए साथ ही Coupon क्यों ख़रीदा जाता है Coupon से क्या होता है सब करे बारे में इसमें जानने वाले है |
Step 1:- New PSA Login ID Registration Ke Liye Aap https://uti.mypancenter.com/register This Link per visit Kar Sakate Hain |
Step 2:- यहाँ पर आपको पैन कार्ड और आधार कार्ड की कुछ डिटेल्स भरना होता है जैसे - Full Name, State Name, Address, Mobile Number, Email Address, Aadhar number, PAN Number, Area PIN Code, Account Type यह सब आपको भरना होता है, इस UTI PSA Retailer ID को Register करने Ke Liye आपको 99 रुपए का Charge Pay करना होगा, इसमे आपको P Coupon Rate 98 Rupees , E Coupon Rate 70 Rupees रहेगा, फिर आप इससे Unlimited Lifetime New PAN Apply कर सकते है साथ ही PAN Card Correction Form भी भर सकते है, यदि आप पैन फॉर्म में गलती कर देते है तो आप उसको uti.mypancenter.com के Through Edit कर सकते है |
UTI PSA ID Activation Process
Step 3:- फिर आप User and Password मिल जायेगा, https://uti.mypancenter.com/ per login करना है, लॉग इन करने के बाद आपको ऐसा देखने को मिल जायेगा |
Step 4:- आपके Retailer ID का Balance -99 रुपए होगा अतः आपको eWallet में 100 रुपए Add करना होगा इसके लिए आप Wallet Manager > QR Pay Collect पर जा सकते है, आपका Balance Add हो जायेगा |
Step 5:- जब आप ID Cost 99 Rupees eWallet में Add कर देते है तब आपको अपने Username per click करना है Menu Bar Open होगा उसमे आपको PSA ID Activation Button per click करना है, फिर आपको निचे Activation Button per click कर देना है, फिर UTI PSA Login Site का ID Active हो जायेगा |
Step 6:- PAN Card Apply करने के लिए आपको UTI PSA Login Site में आपको Coupon Add करना होगा एक Coupon से one Pan Card Apply होगा, One Coupon Price 98 रुपए होगा, यह बैलेंस आपको eWallet में Add कर लेना है, फिर आपको Coupon Manager > Coupon Purchase जाना है, Coupon Qty में आपको 1 Number Fill करना है उसके बाद Purchase Now Button per इतना करते ही PSA Site per Coupon Transfer हो जायेगा |
कुछ ऐसे आप New UTI PSA ID Register and Active कर सकते है, यदि आपको कोई भी समस्या आ रहा है तो आप UTI MY PAN Center Team Whats_App Num_ber 9672 564 095 per Chatting कर सकते है |
UTI PSA Se Pan Card Sudhar Kaise Karen ?
Step 2:- अभी अपने uti.mypancenter.com पर जिस User and password से Login किया है उससे ही Login करे, यह लॉग इन तभी होगा जब अपने PSA ID Active किया होगा Register करने के बाद में | अपना Username and password और Image में दिया गया Code Enter करने के बाद Login Button per click करे |
Step 3:- Available E-Coupon Per click करने पर यहाँ पर आपको Coupon Display होगा यदि अपने center.com इस Website से Coupon ख़रीदा होगा तो अगर अभी तक कूपन नहीं ख़रीदा है तो जल्दी से खरीद ले क्योकि आप बिना कूपन के पैन कार्ड फॉर्म भर नहीं सकते है, क्योकि इस UTI PSA ID पर पेमेंट ऑनलाइन नहीं कटता है, क्योकि इसमे Coupon System है Payment System नहीं है, अतः आपको 98 Rupees से 1 Coupon मिलेगा फिर उस एक कूपन से आप एक पैन कार्ड आवेदन कर सकते है |
Step 4:- पैन कार्ड सुधार करने का Option Home page per से CSF Services के नाम से देखने को मिल जायेगा |
Step 20:- Generate CSF Batch वाले बटन पर क्लिक करे |
Step 21:- यहाँ आपको कूपन नंबर Display होगा अब आपको इस कूपन को सेलेक्ट करके Submit Button per click करना है |
Step 22:- फिर आपके सामने Generate Batch Display हो जायेगा, यह Final Step है, अब आपका पैन कार्ड सुधार का काम पूरा हो गया है, अब आपको कुछ दिन इंतजार करके PAN Card Status चेक करना है |
Post a Comment