यदि आप भी किसी भी बैंक अकाउंट नंबर से उस अकाउंट होल्डर का नाम पता करना चाहते है तो कैसे कर सकते हो, हम इस पोस्ट के माध्यम से आसानी से आप कैसे बैंक अकाउंट होल्डर का नाम चेक कर सकते हो उसके बारे में बताने वाले है तो इसके लिए आपको निचे दिए सभी स्टेप को अच्छे से पढना है और आगे की तरफ बडना है
बैंक खाता धारक नाम क्यों चेक करने की जरुरत होती है और क्या क्या चाहिए होता है चेक करने के लिए, तो इसके लिए आपको चेक करने की जरुरत किस कारण होती है वह जान लेते है - यदि आपको किसी बैंक अकाउंट में पैसा ट्रान्सफर करना है तो आपको बैंक खाता धारक का नाम जानने की जरुरत होती है इसके अलावा अन्य भी कई कारण हो सकते है, और चेक करने के लिए क्या क्या चाहिए होता है तो इसके लिए बैंक खाता नंबर और उस बैंक का IFSC Code यह कोड आप उस बैंक के किसी भी बैंक का लगा सकते हो, यदि आपके पास यह सब है तो आप चेक करने के लिए योग्य है
अकाउंट नंबर से अकाउंट होल्डर का नाम कैसे पता करें
बैंक खाता धारक का नाम खाता नंबर से चेक करने के लिए निचे दिए स्टेप को फॉलो करना है
बैंक खाता धारक का नाम चेक करने के लिए आपको जरुरत होगी एक अप्प्स की, यह कोई नार्मल अप्प्स नहीं होगा यह किसी बैंक का अप्प्स होना चाहिए, आपको पता होगा की हर बैंक अपना एक अप्प्स लोंच किया है मोबाइल बैंकिंग के लिए जिसमे आप अपने बैंक की इनफार्मेशन चेक कर सकते हो साथ ही मनी ट्रान्सफर भी कर सकते हो, तो आप भी अपने जिस बैंक में खाता है उस बैंक का अप्प्स को इनस्टॉल कर लीजिये वहा पर अपना अकाउंट रजिस्टर कर के ओपन कर लीजिये
जैसे अभी मेरे पास और मेरे भाई के पास दोनों के पास बैंक में खाता है और हमारे पास ATM कार्ड भी है तो ऐसे में हम अपने नाम से या फिर परिवार में किसी दुसरे सदस्य के नाम से मोबाइल बैंकिंग चालू कर लेंगे ATM Card से, इसके लिए मुझे जिस बैंक में खाता है उस बैंक का अप्प्स Install करना होगा मोबाइल में और ओपन करना होगा
जब आप पहली बार बैंक अप्प्स को ओपन करते है तो आपको रजिस्टर करने के लिए बोलेगा तो आपको रजिस्टर कर लेना रजिस्टर करते समय आपसे अकाउंट डिटेल्स और ATM कार्ड इनफार्मेशन माँगा जायेगा और OTP से वेरीफाई करना होगा इतना सा काम करने पर Account ID Ready हो जायेगा
जैसे की हमने बैंक ऑफ़ बरोड़ा का Apps मेने इनस्टॉल किया है अकाउंट रजिस्टर भी कर ली है, अब में यहाँ पर पिन नंबर दर्ज कर के लॉग इन कर लेते है, यह पिन नंबर आपको अकाउंट रजिस्टर करते समय सेट करना होता है
आपके सामने बैंक अप्प्स का दश्बोर्ड ओपन हो जायेगा, यहाँ पर आपको बहुत सारे आप्शन देखने को मिल जायेगा लेकिन आपको केवल मनी ट्रान्सफर (Transfer in BOB) वाले बटन पर क्लिक करना है
यहाँ पर आपको बहुत सारे आप्शन देखने को मिलाता है लेकिन इन में से दौ आप्शन आपके लिए काम के है, यह आप जिस अकाउंट नंबर का होल्डर नाम चेक करने वाले है, वह बैंक और आप जिस बैंक का अप्प्स इस्तेमाल कर रहे है दोनों एक ही बैंक है तो आप "Third Party Within Bank" का आप्शन इस्तेमाल कर सकते हो यदि अलग बैंक है तो "Transfer to Account" के बटन पर क्लिक करे
अगर अप्प्स वाला बैंक और बैंक अकाउंट होल्डर नाम चेक करने वाला अकाउंट नंबर दोनों एक ही बैंक है तो आप "Third Party Within Bank" के माध्यम से बिना मनी ट्रान्सफर किया खाता धारक का नाम देख सकते हो, इसके लिए इमेज में बताया गया है, मेने "From Account" में अपना बैंक अकाउंट सेलेक्ट किया है, "To account" में जिस अकाउंट होल्डर नाम चेक करना है वह दर्ज किया है, ऐसा करते ही ऑटो होल्डर का नाम देखने को मिल गया है
अगर अप्प्स वाला बैंक और बैंक अकाउंट होल्डर नाम चेक करने वाला अकाउंट नंबर दोनों अलग अलग है तो आप Transfer Account Other Bank वाला आप्शन पर क्लिक करे "From Account" में अपना अकाउंट सेलेक्ट करे , निचे जो 'to account and Confirm account" में अपना बैंक खाता नंबर दर्ज करे , "IFSC" में अपने बैंक के किसी भी ब्रांच का IFSC Code दर्ज कर सकते हो , "Amount" में 1-5 के बिच में कोई सा भी अमाउंट दर्ज करे और Remark में कुछ भी मेसेज लिख देना है, फिर "Proceed" बटन पर क्लिक करे पेमेंट सफलातापूर्वक भेज दिया जायेगा
पैसा तो अपने भेज दिया लेकिन इससे आपको बैंक खाता धारक का नाम अभी तक नहीं मिला है, नाम चेक करने के लिए अब आपको Transaction History वाले आप्शन पर क्लिक करना है
Transaction History वाले आप्शन पर क्लिक करने पर आपको पेमेंट लिस्ट आ जायेगा आपने जिस जिस को पेमेंट सेंड किया है वह त्रन्सक्तिओन देखने को मिल जायेगा आपको अभी अपने जो छोटा सा अमाउंट ट्रान्सफर किया था उसके आगे जो "View" बटन देखने को मिल रहा है उपसे क्लिक करे
यहाँ पर चेक करने पर आपको बैंक अकाउंट होल्डर नाम देखने को मिल जायेगा यहाँ पर निचे जाकर चेक करते हो तो आपको Beneficiary Name देखने को मिल जाता है
अगर आपका बैंक खाता धारक का नाम चेक करना है सबसे अच्छा और भरोसेमंद Apps है जो आपको हर कीमत पर Account Holder Name Check करने के लिए योग्य बनाता है, यह सेवा आपको बैंक की अप्प्स में ही देखने को मिलेगा इसके अलावा जो अन्य UPI अप्प्स है उनमे केवल टाइम पास होता है कुछ भी नाम नहीं बताता है
यदि इस पोस्ट को पढ़ के आपकी मदद हुई है तो अपनी ख़ुशी निचे प्रकट करे साथ ही कोई प्रॉब्लम आ रहा है तो निचे कमेंट कर के अपना संदेह दूर करे |
Post a Comment