आज हम बात करने वाले हैं, Resume के बारे में की Resume Kaise Banaye, Mobile Me Resume Kaise Banaye आप सभी को अच्छे से पता है की Resume हमारे लिए कितना important है यदि आप किसी भी Job की तलाश कर रहे हैं तो आपको एक अच्छा Resume बनाना होता है, आपके रिज्यूम के आधार पर ही आपकी Job लगती है।
Resume एक प्रकार का Document होता है, Resume में आपके द्वारा दी गई आपकी सभी जानकारी लिखी होती है, जैसे कि आपका पूरा नाम क्या है, आपकी Email ID आपका फोन नंबर आपके घर का Address तथा आपकी Qualification कितनी है, और आपकी Hobbies क्या है, यदि आपने अपनी Qualification से अलग कोई Course किया हुआ है, तो वह भी आप Resume में लिख सकते हैं इसके अतिरिक्त यदि आपने किसी कंपनी में नौकरी की है, तो आप वह सब भी Resume में Mention कर सकते हैं। जब भी आप किसी कंपनी में जॉब के लिए अप्लाई करते है तो आपसे ऑफलाइन सिर्फ रिज्यूमे माँगा जाता है, वह आपसे डॉक्यूमेंट नहीं लेते है, पहले रिज्यूमे लेते है ऐसा इसलिए क्यों रिज्यूमे में साफ साफ लिखा होता है, आपका पूरा बायोडाटा जिसकी उनको जरुरत है, अगर रिज्यूमे में आपकी जानकारी ठीक रहती है तो आपका सिलेक्शन हो जाता है, फिर बाद में आपको अपने डॉक्यूमेंट की कॉपी सबमिट करना होता है, यदि हर कोई एक एक डॉक्यूमेंट चेक करे फिर बाद में पता चले उनको यह तो किसी काम का नहीं है तो उनका तो समय ख़राब हो जायेगा ना, इसलिए रिज्यूमे लिया जाता है, जो मुख्य जानकारी होती है, वह उसमे दी होती है
Mobile से Resume कैसे बनाए ऑनलाइन बिना Apps
यदि आप मोबाइल में रिज्यूम बनाना चाहते हैं तो हम आपको एक मोबाइल Friendly website के बारे में बता रहे हैं, जिसकी सहायता से आप बड़ी आसानी से खुद ही अपने मोबाइल में रिज्यूम बना पाएंगे, इस website के अंदर आपको बहुत सारे Resume Format मिल जाएंगे, आप अपनी इच्छा के अनुसार किसी भी फोटो को डाउनलोड करके अपना रिज्यूम बना सकते हो, इस website का link है
https://eform.vleclub.in/free-resume-bio-maker.php, चलिए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से-
Resume.codinghelp.in आपको बड़ी ही आसानी से गूगल में सर्च करने पर मिल जायेगा | और यह वेबसाइट को जब खोलते है तो शुरुआत में आपको थोड़े बहुत ऑप्शन मिलेंगे उनमें से आपको पहले अपने रिज्यूमे का फॉर्मेट का चयन करना है, नमूना निचे दिया गया होगा, फिर आपको Resume Customized button पर click कर देना है,
फिर आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा, जिसमे आपको आवेदक का नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, घर का पता, मोबाइल नंबर, ई-मेल, लिंग का नाम, विवाह की स्टेटस, इत्यादि अपनी व्यक्तिगत जानकारी देना है,
फिर निचे आपने कितनी तक पढाई की है, उनकी जानकारी देना है, आपने कोई कौर्स किया है वह दर्ज करे, कंप्यूटर से सम्बंधित कोई डिग्री है तो उसकी जानकारी दर्ज करे,
आपने पिछली बार किस कंपनी में काम किया था, या कोई भी काम किया हो छोटा मोटा जो अभी आप जिस जॉब के लिए आवेदन कर रहे है, उससे सम्बंधित हो उसकी जानकारी प्रधान करे, फिर सबमिट करे |
फिर आपके सामने आपके रिज्यूमे का नमूना आ जायेगा, अब आप अपने रिज्यूमे को प्रिंट कर सकते है, डाउनलोड कर सकते है, यदि रिज्यूमे में अपनी खुद गलती कर दी है तो उसको एडिट कर सकते है, आप रिज्यूमे को शेयर भी कर सकते है,
jpg / JPG में रिज्यूमे डाउनलोड करने के लिए आपके सामने डिस्प्ले रिज्यूमे इमेज पर क्लिक करके कुछ सेकंड रखे फिर आपको सेव करने का आप्शन मिल जायेगा |
अब आप उस रिज्यूम का Print Out किसी भी Cyber Cafe/e-Mitra, CSC Center से निकलवा सकते हैं।
Computer Me Resume Banane Ke Liye वैसे तो बहुत सारे Software होते हैं, जिनमें से कुछ सॉफ्टवेयर ऑटोमेटिक भी होते हैं उनमें बस आपको कुछ जानकारी भरनी होती है और फिर रिज्यूम फॉर्मेट सिलेक्ट करना होता है फिर उसके बाद रिज्यूम डाउनलोड हो जाता है ऐसे ही कुछ सॉफ्टवेयर ऐसे भी होते हैं
जिनमें आपको रिज्यूम खुद ही बनाना होता है जैसे कि MicroSoft Word, बहुत ही प्रसिद्ध सॉफ्टवेयर है resume बनाने के लिए, ज्यादातर रिज्यूम बनाने के लिए इस साफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जाता है, इस सॉफ्टवेयर में रिज्यूम बनाना बहुत ही आसान होता है, कम पढ़ा लिखा व्यक्ति भी इस Software में बड़ी आसानी से रिज्यूम बना सकता है |
https://eform.vleclub.in/free-resume-bio-maker.php इस लिंक पर क्लिक कर के आप MS Word के लिए पहले से तैयार रिज्यूमे फॉर्डामेट उनलोड कर सकते है, फिर आप जिसका भी रिज्यूमे बनाना चाहते है
उसका नाम से रिज्यूमे को एडिट कर सकते है, ऐसे आप कुछ मिनट में आप कंप्यूटर से रिज्यूमे बना सकते है, यदि आप ऑनलाइन कंप्यूटर से बनाना चाहते है बिना सॉफ्टवेर के तो निचे देख सकते है |
Resume और CV में क्या अंतर है ?
Resume और CV ये दो Word एक-दूसरे के लिए प्रयोग किए जाते है, क्योंकि इन दोनों Word’s को हमारे द्वारा एक ही मान लिया गया है।
परंतु ये दोनों शब्द एक दूसरे से अलग-अलग है, और इन दोनों के अर्थ तथा उद्देश्य भी अलग-अलग होते हैं।
CV का मतलब होता है - Curriculum Vitae, मतलब की जीवन-क्रम. और Resume में Professional तथा Educational Qualification को Describe है।
रिज्यूम और सीवी दोनों को New Job को Search के लिए ही बनाए जाते हैं, परंतु कुछ अच्छी University’s में admission लेने से पहले भी आपसे रिज्यूम मांगा जाता है. Resume’s को सभी इंडस्ट्रीज में मांगा जाता है.
जबकि सीवी केवल Educational, Science, Law (लॉ) तथा Medical Industries में मांगा जाता है।
एक रिज्यूम ज्यादा से ज्यादा two Pages का बनाया जाता है, परंतु सीवी में आमतौर पर 4 Pages तक हो सकता है।
Online Free में Resume कैसे बनाए ?
Online Website के माध्यम से फ्री में Resume बनाने के लिए आप निचे दिए गए Step को Follow कर सकते है -
Resume बनाने के लिए आपको किसी एक प्लेटफार्म पर जाना होता इसके लिए आपको
https://eform.vleclub.in/ इस लिंक पर क्लिक करना होगा, रिज्यूमे ऑनलाइन तैयार करने के लिए |
जैसे ही आप दिए गए लिंक पर क्लिक करते हैं तो यह आपके सामने देखने को मिल जाता है अब आपको यहां पर अपने रिज्यूमे का फॉर्मेट चुनकर आगे बढ़ना है। इसके लिए "Choise Your Resume Format" में अपनी पसंद का रिज्यूमे फॉर्मेट सेलेक्ट करे उसका प्रीव्यू निचे बताया जायेगा, पसंद आने पर Resume Customized button पर click करे |
आपके सामने ऐसा फॉर्म खुल कर आ जाता है, अब आपको क्या करना है, जिसका भी आप रिज्यूमे बना रहे है उसका जानकारी यहाँ दर्ज कर देना है, जैसे की आवेदक का पूरा नाम दर्ज करे, उसके पिता का नाम दर्ज करे, Date of Birth दर्ज करे, Full Address दर्ज करे, Gender सेलेक्ट करे, Marital Status सेलेक्ट करे, Email ID दर्ज करे, अपना चालू Mobile Number दर्ज करे, आपको जो जो भाषा आती है Language Knowledge वह दर्ज करे, यहाँ My Hobbies (Optional) अपनी अच्छी शौक दर्ज करे, यदि है तो नहीं खाली छोड़ सकते है, Religion Name दर्ज करे, Nationality Name दर्ज करे |
यदि आप फोटो वाला Resume बनाना चाहते है तो आप अपना फोटो दर्ज करे, यदि आप बिना फोटो वाला रिज्यूमे बना रहे है तो आप कुछ भी चयन नहीं करे, CARRIER OBJECTIVES में आप अपने अनुसार लिख सकते है, अन्यथा जैसे है वही रहने दे, Academic Qualification यहाँ अपनी सभी डिग्री/सर्टिफिकेट का जानकारी दर्ज करे, जैसे 10th, 12th,B.A. B.Com. M.A Any Other Degree Details दर्ज करे, + icon पर क्लिक कर के आप टेबल को बड़ा सकते है |
यहाँ अपनी कंप्यूटर से सम्बंधित जानकारी प्रधान करे यदि आपको कंप्यूटर चलना आता है तो दर्ज करे, यदि कोई डिग्री है तो उसके बारे में भी दर्ज करे, यदि आपको कंप्यूटर चलाना नहीं आता है तो आप इस आप्शन को खाली छोड़ सकते है |
अभी आप जिस जॉब के लिए आवेदन कर रहे है, उसके लिए काम में आने वाला काम यदि आप जानते हो और कही पर पहले काम किया हो तो उसका जानकारी दे सकते है, आप चाहे तो कोई सा भी काम का जानकारी दर्ज कर सकते है, यदि आप पहली बार जॉब के लिए आवेदन कर रहे है तो आप "I have No Work Experience" का आप्शन सेलेक्ट कर सकते है |
फिर आपके सामने निचे एक आप्शन खुल के आएगा जिसमे आपको I Have Fresher ---OR---- I Have General Work Experience इन दोनों में से कोई एक दर्ज कर सकते है या फिर अपने आनुसार दर्ज कर सकते है, यदि आप्शन जानकारी दर्ज करने के लिए कम है तो आप आप्शन Add कर सकते है और डिलीट भी कर सकते है |
यदि आपने पहले भी कही काम किया है, तो आप Work का नाम दर्ज करे, How Many Month/Year
कितना समय काम किया वह दर्ज करे, Location Name जहा आपने काम किया हो, Period Date अपने किस साल/ महीने से किस साल / महीने तक काम किया वह दर्ज करे, अधिक आप्शन के लिए + आइकॉन पर क्लिक करे |
यदि आपके आप ऐसा कोई जानकारी है जिसको आप रिज्यूमे में भरना चाहते है लेकिन पुरे resume में कही पर भी वह आप्शन नहीं था, "Show For More Option" बटन पर क्लिक कर के खुद से आप्शन बना सकते है, "Enter Iteam Heading Name" में आप वह नाम दर्ज करे जिस नाम से आप्शन को बनाना चाहते है, जैसे - Professional Skills, Hobbies ,Work Experience यह नाम रिज्यूमे की पीडीऍफ़ में प्रिंट होगा यह हेड लाइन है, "Enter New Value Name" हैडलाइन से सम्बंधित उसका उत्तर दर्ज करे, आप्शन कम पढ़ने पर आप बड़ा सकते है
फिर आप Submit Resume बटन पर क्लिक करे, सभी जानकारी भरने के बाद, यदि आप कोई जानकारी नहीं भरते है तो वह आपको बता देगा की यह जानकारी भरे नहीं तो फॉर्म सबमिट नहीं होगा जो मुख्य जानकारी होगी |
जैसे आप सबमिट बटन पर क्लिक करते है तो आपके सामने आपका रिज्यूमे तैयार होकर आ जाता है, यहाँ से आप अपने resume को प्रिंट कर सकते है, Download कर सकते है अपने सिस्टम पर और प्रिंट कर सकते है पेपर पर और अपने हितेसी को अपने रिज्यूमे का लिंक शेयर कर सकते है, यदि अपने जल्दी जल्दी फॉर्म सबमिट करते समय अपने कुछ गलत भर दिया है, या कुछ भरना रह गया है, तो आप Edit आइकॉन पर क्लिक कर के एडिट कर सकते है, फिर से आपके सामने फॉर्म खुल जायेगा आपको सभी जानकारी पहले से भरी हुई मिलेगी जो अपने पहले भर दिया था, अभी आप जिसको सही करना है, और ऐड करना है कर सकते है
Post a Comment