All India Voter ID Card Download 2022 || E Voter Card Downloa 2022 || Digital Voter Card Download || देश में पहली बार अब आधार कार्ड की तरह वोटर आईडी कार्ड को भी ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं

 


डिजिटल वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड चुनाव आयोग ने आज से इलेक्ट्रॉनिक फोटो आईडी कार्ड प्रोग्राम की शुरुआत कर दी है अब लोग आधार कार्ड की तरह अपने वोटर आईडी कार्ड को भी डाउनलोड कर सकते हैं आज के जमाने में वोटर आईडी कार्ड को ऑनलाइन करना मतदाता के लिए बहुत ही सुविधाजनक हो गया है वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करने के बारे में हम आपको आसानी से बता देंगे अगर आपके पास में वोटर आईडी कार्ड की हार्ड कॉपी मौजूद नहीं है तो कोई टेंशन की बात नहीं है आज से आप उसके सॉफ्ट कॉपी डाउनलोड कर पाएंगे यह सुविधा वैसे ही होगी जैसे आधार कार्ड पर होती है यानी कि यह वोटर आईडी कार्ड हर जगह मान्य होगा जैसे आप यूआईडीएआई की वेबसाइट से आधार कार्ड डाउनलोड करते हैं जैसे ही चुनाव आयोग की साइड से अब आप अपना डिजिटल वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं

25 जनवरी राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर देशभर में इलेक्ट्रॉनिक इलेक्ट्रॉनिक फोटो आईडी कार्ड की सुविधा शुरू की गई है चुनाव आयोग ने इसे ऑनलाइन कर दिया है ऑनलाइन डाउनलोड करने का प्रोसेस हमने स्टेप बाय स्टेप नीचे बता रखा है


मतदाताओं को अब अपना मतदाता पहचान पत्र लेने के लिए दौड़ लगाने की जरुरत नहीं होगी. उन्हें आसानी से घर बैठे अपना वोटर कार्ड मिल सकेगा. वहीं निर्वाचन आयोग की भी परेशानी इससे कम हो जाएगी. पहले मतदाता पहचान पत्र को प्रिंट कराने और उसे वोटरों तक पहुंचाने में काफी समय लगता था. जिससे अब राहत मिलेगी.



e – EPIC क्या है ?
यह e – EPIC पोर्टेबल डॉक्यूमेंट फॉर्मेट ( PDF ) मे उपलब्ध करवाया जाएगा , जिसे मोबाइल या कंप्यूटर के माध्यम से डाउनलोड कर प्रिंट निकला जा सकता है । मतदाता PDF file को अपने मोबाइल में संग्रहित कर सकता है , Digi Locker पर अपलोड कर सकता है या प्रिंट कर लेमिनेट भी कर सकता है । यह नए पंजीकृत मतदाता को जारी किये जा रहे PVC EPIC के अलावा एक अतिरिक्त सुविधा है ।

All India Voter ID Card Download

  1. चुनाव आयोग दो चरणों में यह सुविधा लॉन्‍च कर रहा है। पहले चरण यानी 25 जनवरी से 31 जनवरी के बीच, केवल नए वोटर्स जिन्‍होंने वोटर कार्ड्स के लिए अप्‍लाई किया है और जिनका मोबाइल नंबर चुनाव आयोग के पास रजिस्‍टर्ड है, वही डिजिटल वोटर आईडी डाउनलोड कर पाएंगे।
  2. 1 फरवरी से सभी वोटर्स अपनी आईडी की डिजिटल कॉपी डाउनलोड कर सकेंगे, उनका मोबाइल नंबर चुनाव आयोग से लिंक हो। जिनका मोबाइल नंबर कमिशन के साथ लिंक नहीं है, उन्‍हें EC को अपनी डीटेल्‍स री-वेरिफाई करानी होंगी और मोबाइल नंबर लिंक कराना होगा। तभी वह वोटर आईडी डाउनलोड कर पाएंगे।
  3. डिजिटल वोटर आईडी कार्ड्स भी आधार की तरह PDF फॉर्मेट में होंगे। इन्‍हें Digilocker पर भी स्‍टोर किया जा सकेगा।
  4. डिजिटल वोटर आईडी कार्ड्स पर एक सिक्‍योर्ड QR कोड होगा जिसमें तस्‍वीरें और डिमॉग्रैफिक्‍स होंगी ताकि उन्‍हें डुप्‍लीकेट न किया जा सके।

Digital Voter Cards वोटर कार्ड डाउनलोड कैसे करें

  1. सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट https://voterportal.eci.gov.in/, or https://nvsp.in/Account/Login पर विजिट करना होगा। यहां आपको लॉग इन करना होगा।
  2. अगर आपका अकाउंट नहीं है तो आपको मोबाइल नंबर या ई-मेल आईडी के जरिए अकाउंट बनाना होगा।
  3. अगर आपके आपस अकाउंट है तो आप लॉग इन कीजिए और Download e-EPIC के ऑप्शन पर क्लिक करें फ
 

 4.  Yaha Par EPIC no. / Form Reference Number  me se koi one number enter kare apana State Name Select Kare. and Search Button Par Click Kare

























       4. 








5. Fir apake Register Mobile number Par OTP Send kiya jayega, Agar apaka mobile number register nahi hai to pahale apana mobile number register kare fir Send OTP Button Par Click Kare




6. Send OTP Button par Click Karane Ke after apake register mobile par OTP send kiya jayega usako diye gaye Box Me apana OTP Enter Kare fir Verify Button Par Click Kare.


7.  OTP Successfully Verify Hone Ke After Apako Download e-EPIC Ka option mil jayega Button Par Click Kar PDF Download Kar Sakate ho







Voter e-KYC Process






Thank You