Aadhar card ko verify kaise kare || Apna Aadhar Card Kaise Check Kare Mobile Se || आधार कार्ड Verify कैसे करे ऑनलाइन | जानिए ओरिजिनल है या डुप्लीकेट

 क्या आपके पास Aadhar Card है? यदि हाँ, तो आपने कभी कोई प्रयास किया यह पता लगाने के लिए की आपका आधार कार्ड Original है या Duplicate. यदि नहीं , तो अब तुरंत ऑनलाइन Verify करे. अगर, आपको अपना आधार कार्ड वेरीफाई करना चाहते है और आपको वेरिफिकेशन करने नहीं आता है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े.

AADHAR CARD ONLINE VERIFICATION KAISE KARE

सबसे महत्वपूर्ण बात यह की किसी भी आधार कार्ड को वेरीफाई करने के लिए आपके पास दो तरीके है:

    • पहला, आधार कार्ड का नंबर को वेरीफाई करके.
    • दूसरा, आधार कार्ड में जो QR Code है उसे Scan कर के. ( इसके लिए आपके पास स्मार्टफोन होना जरुरी है).

Aadhar card Verify Kaise Kare Aadhar number se

यह मेथड को यूज़ करने के लिए आपके पास एक कंप्यूटर या लैपटॉप होना चाहिए, इंटरनेट कनेक्टिविटी भी होना चाहिए. आधार कार्ड ऑनलाइन सत्यापित करने के लिए निचे के स्टेप्स का पालन करें:

  1. सबसे पहले, UIDAI के ऑफिसियल साइट पर जाए.
  2. आपको “Aadhar Services” सेक्शन के निचे जाना है.
  3. “Verify an Aadhaar Number” का ऑप्शन दिखेगा,
  4. वेरीफाई वाला ऑप्शन पर क्लीक करे.
  5. आप चाहे तो इस डायरेक्ट पर भी जा सकते है: https://resident.uidai.gov.in/verify
  6. अब, अपना आधार कार्ड UID  नंबर भरे.




  1. 12 डिजिट का आधार नंबर भरने के बाद Captcha Code भरे.
  2. अंतिम में, “Proceed To Verify” पर क्लीक करे.
                                    
  1. अब, एक नया पेज खुलेगा जिसमे वेरिफिकेशन रिजल्ट प्रिंट होगा.
  2. अगर आपका आधार नंबर Genuine है तो यह मैसेज शो करेगा: “Aadhaar Number Already Exists!”.
  3.  साथ- ही- साथ, आपको कार्डधारी का अन्य डिटेल्स भी दिखाया जायेगा जैसे लिंग, आयु, राज्य और मोबाइल नंबर.
  4. जब कभी हमारा आधार कार्ड किसी कारण से बंद कर दिया जाता है तो वो कारण भी बता देता है, काफी लोगो का आधार नंबर जरी होने के बाद भी बंद हो गया है, तो आप अपने आधार नंबर को जरुँर वेरीफाई करे.


  5. Aadhar number ..... has been cancelled under regulation 27 of the aadhar (Enfolment & Update) Regulation, 2016.
  6.  

  7. जब आपका न्यू आधार कार्ड बनवाते समय अगर आपका आयु 15 year से कम था तो आपको जब आप 15 साल के हो जाते है तो आपको अपना बायोमेट्रिक अपडेट जरुर करना होगा नहीं तो आपका आधार कार्ड बंद हो सकता है.

Aadhar Card ki all information/details ko online kaise verify karate hai ?

  1. इस लिंक पर जाय: https://eaadhaar.uidai.gov.in/
  2. आधार नंबर/एनरोलमेंट नंबर/वर्चुअल आईडी नंबर भरे.
  3. कैप्चा वेरिफिकेशन कोड टाइप करे और सेंड ओटीपी पर क्लीक करे.
  4. अब, आधार कार्ड लिंक्ड मोबाइल नंबर पर OTP जायेगा.
  5. ओटीपी भरे और सबमिट करे.
  6. थोड़ी देर में आपका ई-आधार डाउनलोड हो जायेगा.
  7. आधार कार्ड पीडीऍफ़ फाइल को खोले.
  8. अब, अपना नाम, ऐज, DOB, एड्रेस और अन्य जानकारी अच्छी तरह से वेरीफाई कर ले.

aADHAR CARD KO QR CODE READER BY VERIFY KARE:

हर एक आधार कार्ड में QR Code प्रिंट होता है, आप इस कोड को स्कैन करके आसानी से पता लगा सकते है की आधार कार्ड ओरिजिनल है या डुप्लीकेट. यह मेथड के लिए आपके पास एक स्मार्टफोन होना अनिवार्य है. इसके लिए आपको दौ मोबाइल फ़ोन के अप्प इंस्टालेशन लिंक दिया जायेगा जिसकी मदद से आपको अपने मोबाइल फ़ोन में अप्प को इनस्टॉल करना है, पूरा तरीका जान ने के लिए निचे पढ़े:

पहले अप्प से कैसे वेरीफाई करे:

  1. पहले, एमआधार ऐप को डाउनलोड करे.
  2. mAadhar App को इनस्टॉल करने के बाद उसे खोले.
  3. ऐप में लॉगिन करे मोबाइल नंबर के द्वारा.
  4. “QR Code Scanner” ऑप्शन पर ऊँगली दबाएं.maadhar-app-qr-code-scanner-option
  5. Proceed बटन पर क्लीक करे.
aadhar-card-verification-by-scanning-aadhar-qr-code
  1. अब, ध्यान से अपना आधार कार्ड का QR Code को Scan करे.


  1. कुच्छ-हि-छन में वेरिफिकेशन डिटेल्स जैसे नाम, एड्रेस,  लिंग, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर  इत्यादि आपके फ़ोन के स्क्रीन पर दिखाया जायेगा.


आप चाहे तो अन्य QR Code Scanner App जैसे Aadhar Scanner आदि ऐप का उपयोग कर सकते हैं. अगर, आधार कार्ड का QR Code स्कैन नहीं ले पा रहा है तो आस पास की लाइट का बढ़ा दे.

दूसरा अप्प से कैसे वेरीफाई करे:

  1. पहले, Aadhaar QR Scanner ऐप को डाउनलोड करे.
  2. Aadhaar QR Scanner App को इनस्टॉल करने के बाद उसे खोले.

  3.                                          

  4. "SCAN" ऑप्शन पर ऊँगली दबाएं

  5.                                                
      
  1. अब, ध्यान से अपना आधार कार्ड का QR Code को Scan करे.
  1. अगर Qr Code को स्कैन करने पर बार बार This is not a UIDAI compliance QR Code error आ रहा है, तो आपको एक बार जो आधार कार्ड के Qr code को स्कैन कर रहे है वो साफ है या नहीं, अगर ठीक है तो अगर आपके आस पास अँधेरा है तो कृपया पहले रोशनी करे फिर स्कैन करे, स्कैन हो जायेगा, 3-5 try करे अच्छे से.



    1. कुछ-हि-छन में वेरिफिकेशन डिटेल्स जैसे नाम, एड्रेस,  लिंग, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर  इत्यादि आपके फ़ोन के स्क्रीन पर दिखाया जायेगा.
    2. अगर Qr Code Scan हो जाये तो आपका आधार कार्ड ओरिजिनल 

    अगर, आपको किसी- भी प्रकार की दिक्कत आ रही है तो जरूर कमेंट करे. मैं आपके कमेंट का रिप्लाई जरूर दूंगा. आधार कार्ड से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जेन्युइन जानकारी के लिए इस आधारसेवा साइट को रेगुलर विजिट करते रहें, धन्यवाद्.