Know your payment status income tax - PAN Aadhar Linking Payment Update Status

Know your payment status income tax - PAN Aadhar Linking Payment Update Status

क्या आप भी जानना चाहते है की आपने जो पैन कार्ड और आधार कार्ड लिंक करने के लिए जो पेमेंट किया था वह पेमेंट हुआ है या नहीं, काफी बार ऐसा होता है की हमारा पेमेंट हो जाता है लेकिन कुछ घंटे बाद पेमेंट ऑटो रिफंड हो जाता है |



यदि आप इस बात की पुष्टि करना चाहते है की अपने जो 1000 Rupees का जो Challan Pay किया था वह Income Tax Department में पंहुचा है या नहीं तो आप कैसे Confirm कर सकते है |

आज हम आपको ऑनलाइन तरीका बताने वाले है जहा से आप आसानी से यह पता कर सकते है, की आपका पेमेंट हुआ है या नहीं आपकी तरफ से जिससे क्योकि पेमेंट काफी बार बैंक की तरफ से बिच में अटका रहता है, और Income tax department में नहीं जाता है, बिच में से ही पेमेंट वापस आ जाता है |

यदि Know your payment status income चेक करने पर Payment Paid बता देता है तो इसका मतलब होगा की आपका पेमेंट 4-5 Day में Update हो जायेगा फिर आप पैन कार्ड आधार कार्ड लिंक कर सकते है, फिर आपको दुबारा से पेमेंट नहीं माँगा जायेगा |

Know your payment status income tax - PAN Aadhar Linking Payment Update Status ?

ऑनलाइन पेमेंट या चालान का स्टेटस चेक करने के लिए निचे दिए स्टेप को फॉलो करे -

चरण 1:- Online PAN Aadhar Linking Challan Status Check करने के लिए https://eportal.incometax.gov.in/iec/foservices/#/know-payment-status/payment-information इस लिंक पर Visit करना होगा |



चरण 2:- जैसे आप दिए गए लिंक पर क्लिक करते है तो आपके सामने Know Payment Status Option आ जाता है, अब आपको पैन कार्ड नंबर CRN (Challan Reference Number) Mobile Number दर्ज करे और आगे बढे |


चरण 3:- PAN/TAN में हमने 10 अंको का पैन कार्ड नंबर दर्ज कर दिया, CRN में हमने जब हमने पेमेंट किया था तब हमें CRN नंबर मिला था, यदि आपके पास Challan Receipt है तो उसमे आपको CIN के नाम से आएगा, हमने अपने पास मोजूद मोबाइल नंबर दर्ज कर दिया, फिर हमें Continue Button per click करते है |

चरण 4:-  अभी अपने जो मोबाइल नंबर दर्ज किया था उसपे 6 अंको का एक Code भेज दिया गया है, उसको Mobile OTP में दर्ज करे यदि OTP Receive नहीं हुआ है तो आप Resend OTP Button पर क्लिक करे  फिर आपको Continue Button पर Click करे |




चरण 5:- फिर आपको Status of Income Tax Payment देखने को मिल जाता है, यहाँ पर आपको  Status में Paid लिखा मिलेगा जिसका मतलब है की आपका पेमेंट हो गया है, Date 27-Feb-2023 को आपने पेमेंट कर दिया था |

चरण 6:- यदि आपको Status में Paid लिखा आए और जब आप पैन आधार लिंक करने के लिए जाते है वहा पर फिर से पेमेंट करने के लिए बोले या No Record Found Payment Error आए तो आपको कम से कम 1 week wait करना होगा आपका पेमेंट अपडेट हो जायेगा |



चरण 7:- जब आपको पेमेंट किये हुए 4-5 दिन हो जाते है तो आपको कुछ ऐसा मेसेज आता है जब आप पैन आधार लिंक करते है, अब आप पैन कार्ड में आधार नंबर को लिंक कर सकते है |


आशा करते है की आपको कुछ नया जानने को मिला होगा, यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है तो कमेंट और फॉलो करके हमें सपोर्ट करे |

धन्यवाद