Verification pending for dpr resolution को कैसे ठीक करे

 क्या आपको भी यूटीआई वेबसाइट पर स्टेटस चेक करने पर PENDING FOR DPR RESOLUTION  स्टेटस में यह मैसेज देखने को मिल रहा है तो आप इसको कैसे ठीक कर सकते है, इसके लिए निचे कुछ स्टेप दिए गए है

Verification pending for dpr resolution जो एरर है आपको नया पैन कार्ड और पैन करेक्शन फॉर्म में दोनों में ही देखने को मिल सकता है, किसी के नया पैन कार्ड आवेदन करने पर Verification pending for dpr resolution स्टेटस देखने को मिल रहा है तो किसी को पैन करेक्शन का फॉर्म आवेदन करने पर मिल रहा है, लेकिन आपको अब घबराने की जरुरत नहीं है, इसका हम आपके लिए समाधान ले के आये है, अधिक जानने के लिए निचे देखे |

Pan Card Status कैसे Check करे Coupon Number

पैन कार्ड स्टेटस चेक करने के लिए जिससे आपको पता चल जायेगा की आपके पैन कार्ड एप्लीकेशन पर वर्तमान समय में क्या स्टेटस बता रहा है, पैन कार्ड स्टेटस चेक करने के लिए निचे दिए स्टेप को ध्यान से फॉलो करे :-

पैन कार्ड स्टेटस चेक करने के लिए CLICK HERE बटन पर क्लिक करे

आपके सामने वेबसाइट खुल जायेगा अब आपको पहले वाले सेक्शन में Select the platform of PAN लिखा मिल रहा होगा उसमे PAN Application of UTIITSL वाला आप्शन को सेलेक्ट करे


निचे अपना कूपन नंबर या टोकन नंबर या एप्लीकेशन नंबर दर्ज करे और उसके निचे जन्म तिथि दर्ज करे 01-01-2022 इस फॉर्मेट में - Symbol  का इस्तेमाल करते हुई फिर View Status बटन पर क्लिक करे



फिर आपके सामने स्टेटस देखने को मिल जाता है, जहा बताया जाता है की आपके फॉर्म पर क्या ऑब्जेक्शन है, जिससे की आप उसके अनुसार आप कुछ करवाई कर सके

नए पैन कार्ड में Pending verification for dpr resolution यह स्थिति बताने पर क्या करे

अगर अपने नया पैन कार्ड के लिए अप्लाई किया था और आपको यह ऑब्जेक्शन लगा हुआ है तो आप इसको कैसे ठीक कर सकते है, इसके लिए कुछ स्टेप निचे दिए गए है

जब आप नया पैन कार्ड के लिए आवेदन करते है और कुछ दिन बाद स्टेटस चेक करने पर आपको VERIFICATION PENDING FOR DPR  RESOLUTION ऑब्जेक्शन देखने को मिल जाता है |

जब आपके पैन कार्ड आवेदन पर Verification pending for DPR Resolution objection show करता है तो आपके घर पर कुछ दिन बाद आपको एक लैटर भेजा जाता है, सैंपल लैटर निचे बताया गया है, यदि आपको कोई लैटर नहीं मिला है तो आप अपनी एडमिन या UTIITSL को मेल कर सकते है, वह आपकी मेल पर वह लैटर भेज देगी |


जब आपके पास यह फॉर्म मिल जाता है तो आपको इस फॉर्म को कैसे भरना है, और क्या डिटेल्स चेक करना होता है

आपके सामने एक DPR के लिए एक लैटर दिखाया जा रहा है, जो की एक सैंपल है, इसमे आपको अपने वाले लैटर में ऊपर टॉप में आपको लेफ्ट साइड में आपको आवेदक का नाम और एड्रेस देखने को मिल जायेगा, निचे बॉटम में उससे थोडा ऊपर आपको वह एड्रेस बताया जाये जो पैन कार्ड आपके नाम पर रजिस्टर है और उस पियन कार्ड पर कोनसा एड्रेस अपडेट है वह बताया जायेगा, यह इसलिए बताया जाता है जिससे आपको पुष्टि कर सके की जिस पैन कार्ड के बारे में कंपनी आपका पैन कार्ड होने का दावा कर रही है वह वास्तव में आपका है या नहीं, कृपया जो ऊपर एड्रेस बताया जा रहा है वह एड्रेस अभी जो अपने पैन फॉर्म भरा था उसमे जो एड्रेस दिया था वह बता रहा है और निचे जो एड्रेस दिया गया है, वह एड्रेस है जो पैन कार्ड आपके पैन एप्लीकेशन डाटा के अनुसार मैच हो रहा है

और आपको सब्जेक्ट सेक्शन में आपको पैन कार्ड एप्लीकेशन नंबर बताया जाता है, जिससे आपको कन्फर्म हो जाये की यह कोनसे पैन फॉर्म पर ऐसे ऑब्जेक्शन लगा है, सब्जेक्ट के निचे बॉडी सेक्शन में आपको एक पैन कार्ड बताया जायेगा साथ ही कितनी तारीख को वह पैन कार्ड नंबर जारी किया गया था वह भी बता जायेगा, अब आपको यह पता करना है की उस तारीख के लगभग अपने कही पैन कार्ड के लिए अप्लाई किया था क्या, या अपने किसी को अपने आधार कार्ड की कॉपी भेजी हो और उसने कुछ महीने बाद पैन कार्ड के लिए आवेदन कर दिया हो लेकिन कभी आपके पास नहीं आया हो आपको लगा हो की उसने पैन कार्ड के लिए आवेदन नहीं किया था, लेकिन उसने कर दिया हो और वह बन गया होगा लेकिन आपके पास नहीं आया हो, कोई भी केस हो सकता है, आपको अपने अनुसार चेक करना है

मान लेते है की यह हमारा नहीं है या है, लेकिन इसको कैसे पता चला की यह हमारा ही पैन कार्ड है, यह किस आधार पर यह बोल रहा है की यह पैन कार्ड हमारा ही है, आप लैटर में बॉडी सेक्शन में सब्जेक्ट के निचे एक टेबल है उसमे लिखा आ रहा होगा As per Application And As per ITD Database  और आप देख सकते है दोनों जगह पर नाम और पिता का नाम और जन्म तिथि 90% समान होगी, इसी कारण वह बोल रहा है की आपके पास पहले से पैन कार्ड बना हुआ है, 

आप यह भी सोच रहे होंगे जब हमारे नाम से पहले से पैन कार्ड बना हुआ था तो पैन अप्लाई करते समय क्यों नहीं बताया की हमारे पास पैन कार्ड पहले से बना हुआ है, जिससे की हम नया पैन कार्ड के लिए अप्लाई नहीं करते और हम इससे बच जाते इसके पीछे एक वजह है, वह यह की जो पैन कार्ड आपका होने का कंपनी दावा कर रही है वह पैन कार्ड नंबर आपके आधार कार्ड से जुड़ा हुआ नहीं है, अतः कंपनी पहले नहीं बता सकती थी, परन्तु वह आधार किसी पैन कार्ड से लिंक होता तो वह तुरंत आपको बता देती की यह आधार से पैन कार्ड पहले से बना हुआ है, लेकिन इस केस में हुआ ऐसा है की यह आधार से नहीं बना हुआ है पैन कार्ड और  इसमे आपके नाम और पिता के नाम और जन्म तिथि के आधार पर आपके पास पहले से पैन कार्ड बना हुआ है, ऐसे कंपनी को पता चला है |

अभी आप क्या करे यदि आपका ही पैन कार्ड है या फिर आपका नहीं है, इसका जवाब देने के लिए आपको अभी जो लैटर के बारे में बात कर रहे थे उसका जो लास्ट पेज है, उसमे कुछ भरने के लिए बोला जा रहा है आप देख सकते है,  

आपके सामने ऐसे फॉर्म देखने को मिलेगा अब आपको कन्फर्मेशन देना है की आपको केस कोनसा है, उदहारण के लिए हमारे केस में यह पैन कार्ड जो नंबर हमें बताया गया है, वह हमारा नहीं है, ऐसे इसलिए बोल रहे है की जो पैन कार्ड जारी किया गया था उस साल हमने किसी को पैन कार्ड आवेदन करने के लिए नहीं दिया था, दूसरी बात रहा है, निचे बॉडी सेक्शन में जो पैन कार्ड नंबर के बारे में बताया जा रहा है जो एड्रेस वहा मेंशन है वह हमारे घर के पता से मैच नहीं हो रहा है, साथ ही हम कभी उस पते पर नहीं रहते थे, इस लिए हम जो आखीर का आप्शन है No, the details appearing in ITD Database does not belong to me. Kindly allot me a new PAN पर टिक किया है, आप अपने अनुसार ठीक कर सकते है |

Signature of applicant में जिसका पैन कार्ड बना रहे है उसका हस्ताक्षर कराये, इस लैटर में दौ ही काम करना होता है, पहला लैटर को अच्छे से समझाना और चेक करना जो पैन नंबर के बारे में बताया जा रहा है वह अपना है या किसी और का जो  हमारे नाम से गलती से मैच हो गया है, दूसरा यह कन्फर्मेशन देना है की यह पैन कार्ड आपका है या नहीं और हस्ताक्षर करना है, फिर आपको UTIITSL को मेल या कूरियर करना है, पहले आपको मेल करना है, अगर मेल से आपको जवाब नहीं मिलाता है तब आप कूरियर कर सकते है, आपको इस [email protected] ईमेल पर इस लैटर को भरने के बाद भेजना है, और ऑनलाइन मेल में आपको लिखना होगा की यह पैन कार्ड हमारा है या नहीं है, उसके बारे में विस्तार से समझाना होगा टीम को फिर वह आपके पैन फॉर्म से ऑब्जेक्शन को क्लियर कर देगी.



अभी हम जान लेते है की लैटर में जो तीन आप्शन है वह किस किस का है

The address mentioned above belonged to me and I have shifted to the new address mentioned in the application. The complete old address, Synopsis of which is given above, is as under: इसका मतलब है की लैटर में जो घर का पता दिया गया है, जो लैटर में आगे से आया है, वह पता मेरा है, पहले हम उस पते पर रहते थे, लेकिन कुछ साल पहले हमने वह घर खाली कर दिया है, और नया पते पर रहते है जो पैन आवेदन फॉर्म में दिया है, अभी हमारे सारे दस्तावेज नया पते के अनुसार है, पुराना पते से कोई भी दस्तावेज नहीं है, कहने का मतलब है की इसमे जो एड्रेस दिया गया है दोनों ही हमारे से संबंधित है इसमे निचे जो एड्रेस है वह पुराना घर का पता है और पैन कार्ड भी उसी पते से बना था  जो पैन फॉर्म में भरा है वह नया घर का पता है, यदि आपका ऐसे केस है तो आप इसको टिक कर सकते है


The details appearing in ITD Database pertain to me & I confirm the changes Documents enclosed in support of change, are as under: इसका मतलब है की यह पैन कार्ड जो नंबर बताया जा रहा है वह मेरा ही है जो मेने ही बहुत साल पहले वोटर कार्ड से बनाया था तब आधार कार्ड नहीं चलता था, इस पैन कार्ड के लिए मेरे पास प्रूफ के लिए आधार कार्ड और वोटर कार्ड है, अतः इस लाइन को टिक करे और निचे डॉक्यूमेंट के नाम दर्ज करे जो आपके पास प्रूफ के लिए है, जिससे आप दावा कर सके की यह आपका ही पैन कार्ड है |

No, the details appearing in ITD Database does not belong to me. Kindly allot me a new PAN इसका मतलब है की जो लैटर में पैन कार्ड नंबर बताया गया है वह मेरा नहीं है इसकी पुष्टि मेने कर लिया है, कृपा मुझे नया पैन कार्ड जारी करे, अतः इस लाइन में जो बॉक्स है उसको टिक करे निचे कुछ मेसेज लिखे की यह मेरा नहीं है, मेने अच्छे से पता कर लिया है

पैन कार्ड संशोधन फॉर्म  में Pending verification for dpr resolution यह स्थिति बताने पर क्या करे |

यदि आपने पैन कार्ड करेक्शन फॉर्म भरा था उसमे आपको यह ऑब्जेक्शन देखने को मिल रहा है तो आप  पता होगा की आपके पास दौ पियन कार्ड है, एक व्यक्ति के पास दौ पैन कार्ड कैसे हो सकता है, मान लीजिये एक पैन कार्ड हमने वोटर कार्ड से कैसे भी बना लिया है, अब वह पैन कार्ड खो गया है, हमने फिर नया पैन कार्ड बना लिया है, आधार कार्ड से वह बन गया है लेकिन आधार कार्ड से जो पैन कार्ड बनाया था वह पैन कार्ड में जो डाटा है वह मेरा पहले से जो पैन कार्ड वोटर कार्ड से बना हुआ था उसका डाटा मेरे आधार कार्ड से बने हुई पैन कार्ड से मैच हो जाता है तब आपको यह ऑब्जेक्शन देखने को मिलाता है, इसमे कंपनी बोलती है की इस व्यक्ति के पास एक से ज्यादा पैन कार्ड है, अब इस समस्या का एक ही समाधान है, जो पैन कार्ड आप रखना चाहते है, वह अपने पास रहने दे जो आप सरेंडर करना चाहते है वह पैन कार्ड को अपने जिले के इनकम टैक्स ऑफिस में जाकर सरेंडर करवाए, जब आपका पैन कार्ड सरेंडर हो जायेगा तो आपको इनकम टैक्स ऑफिस से एक सरेंडर लैटर प्राप्त होगा जिसमे मेंशन ह्गोया की आपका पैन कार्ड सरेंडर हो गया है, फिर उस लैटर को आपको UTIITSL को इस [email protected] पर मेल करना होगा, मेल करने के बाद आपका पैन कार्ड प्रोसीड हो जायेगा और आपका पैन कार्ड करेक्शन होने के बाद घर पर आ जायेगा, 

हमें ऊपर जो DPR Resolution लेटर है वह प्राप्त नहीं हुआ है क्या उसकी जरुरत है, यदि नया पैन कार्ड है तो जरुरत है, अगर पैन करेक्शन का केस है तो जरुरत नहीं है, पैन करेक्शन वाले केस में आपको पैन सरेंडर लैटर की जरुरत होती है, वह लैटर आपको पैन सरेंडर करवाने पर प्राप्त होता है, फिर उस लैटर को utiitsl को मेल करना होता है फिर आपका ऑब्जेक्शन क्लियर होता है|

यदि आपको पता करना है की आपके पास कुल कितने पैन कार्ड है आधार नंबर या एप्लीकेशन नंबर से तो आप हमारी टीम से संपर्क कर सकते है हम आपकी पूर्ण सहायता करने के लिए तत्पर है


आशा करता हूँ की यदि अपने आर्टिकल को पूरा पढ़ा होगा तो आपको अपने सवाल का जवाब मिल गया होगा, यदि आपको सहायता मिली है तो निचे कमेंट में जाकर Thank Your जरुर टाइप करे, अगर आपको कोई संदेह है तो अपनी समस्या बता सकते है