यदि आपको भी जन्म प्रमाण पत्र डाउनलोड करना है लेकिन आपका रजिस्टर मोबाइल नंबर बंद हो गया है या फिर गूम हो गया है तो ऐसे में आप किस प्रकार जन्म प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते हो बिना किसी ओटीपी के यदि आपको भी करना है तो आपको इस पोस्ट को निचे तक अच्छे से पढना होगा
बिना ओटीपी के आप जन्म प्रमाण पत्र CSC ID, E-mitra ID से भी कर सकते हो लेकिन यह आपके पास नहीं होता है और आपको खुद से डाउनलोड करना है तो आपको digilocker की वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा यह एक सरकारी वेब्सिएत है आम लोगो के लिए यहाँ से आप किसी भी सदस्य का जन्म प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते हो, इसके लिए आपके पास रजिस्ट्रेशन नंबर होना चाहिए, इसके लिए आप यहाँ देख सकते हो , यदि है तो आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हो |
बिना ओटीपी के जन्म प्रमाण पत्र कैसे डाउनलोड करें
यदि आपके पास पंजीकरण संख्या है तो आप बिना ओटीपी के भी डाउनलोड कर सकते हो, आप एमित्र या CSC से डाउनलोड कर सकते हो, फिर आप Digilocker website से भी डाउनलोड कर सकते हो Digilocker साईट से कैसे डाउनलोड होता है उसके लिए निचे स्टेप दिए गए है
f117f5--en लिंक को ओपन करे
अपना मोबाइल नंबर या आधार कार्ड नंबर दर्ज करे निचे अपना छः अंको का सिक्यूरिटी पिन दर्ज करे जो अपने अकाउंट रजिस्टर करते समय सेट किया होगा फिर Sign In बटन पर क्लिक करे
(यदि आपका अकाउंट रजिस्टर नहीं है तो कैसे रजिस्टर होता है उसका प्रोसेस निचे दिया गया है)
फिर आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर छः अंको का ओटीपी प्राप्त हुआ होगा उसको दर्ज करे फिर सबमिट बटन पर क्लिक करे
फिर आपके सामने डीजीलोकर का डैशबोर्ड ओपन हो जायेगा लेफ्ट साइड में आपको सर्च डॉक्यूमेंट वाले बटन पर क्लिक कर देना है
फिर आपके सामने ऐसा देखने को मिल जाता है "Search Documents" पर क्लिक कर के आप कुछ भी सर्टिफिकेट का नाम सर्च करने पर उसका लिंक आ जायेगा
जैसे आप "Search Documents" में Birth Certificate टाइप करते है तो आपको बहुत सही लिस्ट आ जाएगी उसमे आपको स्टेट का नाम भी देखने को मिल जायेगा उसपे क्लिक कर देना
यहाँ पर जो डिटेल्स मांगी जा रही है वह दर्ज करे जैसे रजिस्टर नंबर, जन्म तिथि, रजिस्ट्रेशन साल, टाइप ऑफ़ सर्टिफिकेट में बिर्थ सर्टिफिकेट का चयन करे
जैसे आप सब डिटेल्स दर्ज कर के "Get Document" बटन पर क्लिक करते है तो आपके सामने कुछ ऐसा भी देखने को मिल जायेगा जब आपका पीडीऍफ़ रेडी हो जायेगा डाउनलोड हो के
जैसे आपका जन्म प्रमाण पत्र डाउनलोड हो जाता है तो आपका ऑटो इशू डॉक्यूमेंट आप्शन पर भेज दिया जाता है, जहा पर आपको Birth Certificate पर क्लिक कर देना होता है आपको पीडीऍफ़ डाउनलोड हो के आपको मिल जायेगा
जैसे आप जन्म प्रमाण पत्र की पीडीऍफ़ फाइल को ओपन करते है तो आपको कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है, जिसमे आपको जन्म प्रमाण पत्र देखने को मिल जाता है, तो कुछ ऐसे आप बिना ओटीपी के बिर्थ सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हो
बिना आधार कार्ड के डिजिलॉकर अकाउंट कैसे बनाएं।
अगर आपके आधार कार्ड में नाम सही है और आप एक ऐसा सर्टिफिकेट डाउनलोड करना चाहते हैं जिसमें नाम आधार कार्ड से मेल नहीं खाता तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके इसे बना सकते हैं।
Step I : You have to visit the site of Digilocker using any secure browser.
Step IV : Enter date of birth then select gender, enter mobile number, enter any six number pin number then submit, no need to enter Aadhaar number and email, you can update anytime in future
नोट : यदि आपको केवल जन्म प्रमाण पत्र डाउनलोड करना है तो आप किसी के भी Digilocker ID से डाउनलोड कर सकते हो,