Birth Certificate Kaise Search Kare Rajasthan

 आज हम सिखाने वाले है की जब हम ऑनलाइन जन्म प्रमाण पत्र बना लेते है या फिर जब किसी बच्चे का जन्म अस्तपताल में होता है तो वहा से भी बना दिया जाता है, यदि आपको हॉस्पिटल से जन्म प्रमाण पत्र बन गया था, या फिर अपने घर से जन्म प्रमाण पत्र बनवाया लिया था किसी स्थिति में आप जन्म प्रमाण पत्र को दुबारा कैसे हासिल कर सकते हो

यदि आपको अपना जन्म प्रमाण पत्र फिर से प्राप्त करना है और आपका जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन रजिस्टर है तो आप जन्म प्रमाण पत्र सर्च कर के डाउनलोड कर सकते हो, इसके लिए आपको जन्म तारीख ज्ञात होना चाहिए जिससे आपको जन्म प्रमाण पत्र का रजिस्ट्रेशन नंबर सर्च करने में सहायता मिल सके, यदि आपको जन्म तारीख याद नहीं है तो आप रजिस्टर मोबाइल से भी पता कर सकते हो

ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत कार्यालय / प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र / सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जन्म - मृत्यु रजिस्ट्रार का कार्यालय स्थापित है, अतः जन्म - मृत्यु की सूचना घटना घटित होने के 21 दिन के अन्दर रजिस्ट्रार कार्यालय को देकर जन्म - मृत्यु प्रमाण पत्र निशुल्क प्राप्त किया जा सकता है ! इसके लिए परिवार के मुखिया या उसके नजदीकी रिश्तेदार द्वारा प्रपत्र - 1 में जन्म की सूचना एवं प्रपत्र- 2 में मृत्यु की सूचना भरकर देनी होती है ! जन्म का रजिस्ट्रीकरण बच्चे के नाम के बिना भी करवाया जा सकता है ।
Birth Certificate Search by DOB

प्रत्येक नगर पालिका / नगर परिषद / नगर निगम मुख्यालय पर जन्म - मृत्यु रजिस्ट्रार का कार्यालय स्थापित है, अतः जन्म - मृत्यु की सूचना घटना घटित होने के 21 दिन के अन्दर रजिस्ट्रार कार्यालय को देकर जन्म - मृत्यु प्रमाण पत्र निशुल्क प्राप्त किया जा सकता है ! इसके लिए परिवार के मुखिया या उसके नजदीकी रिश्तेदार द्वारा प्रपत्र - 1 में जन्म की सूचना एवं प्रपत्र - 2 में मृत्यु की सूचना भरकर देनी होती है! जन्म का रजिस्ट्रीकरण बच्चे के नाम के बिना भी करवाया जा सकता है ।

यदि आपको जन्म तिथि पता है तो आप आसानी से पता कर सकते हो, इसके लिए निचे दिए स्टेप को ध्यान से फॉलो करना है

How to search birth certificate registration number online Click here to know English

जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे चेक करें


अपने किसी भी डिवाइस के ब्राउज़र में  https://pehchan.raj.nic.in/  इस लिंक को खोले


आपके सामने पहचान की वेबसाइट ओपन हो जायेगा फिर आपको निचे "पंजीकरण खोजे " बटन पर क्लिक करना है


"जिले का नाम" में अपना जो भी जिला लगता है वह सेलेक्ट करे

आप किस क्षेत्र से संबंधित है वह सेलेक्ट करे जैसे शहरी / ग्रामीण

"घटना" में आपको जन्म पर टिक करना है, क्यों की आप जन्म सर्टिफिकेट सर्च करना चाहते है

"घटना की दिनांक" में जन्म तारीख दर्ज करे जिस दिन जन्म हुआ था

"कोड डाले" में आपके सामने जो नंबर और अल्फाबेट आ रहे है सेम टू सेम दर्ज करे छोटा बड़े नंबर जैसे भी आपको दिखाई दे रहा है वैसे ही दर्ज करे, फिर "खोजे " बटन पर क्लिक करे

नोट : यदि अपने जो क्षेत्र और पंचायत समिति का चयन किया था उसके अनुसार आपका लिस्ट में नाम नहीं बता रहा है तो आप एक काम कर सकते हो, आपके बच्चे का जन्म जिस हॉस्पिटल में हुआ था वह किस क्षेत्र में आता है और किस सिटी में वह दर्ज करे, क्यों की जन्म प्रमाण पत्र आज कल हॉस्पिटल से बनाने के कारण ज्यादातर लोगो का जन्म प्रमाण पत्र में क्षेत्र शहरी और जिस सिटी में हॉस्पिटल आता है वही दर्ज कर देते है



जैसे लिस्ट में नाम चेक करते हो तो आपको कैंडिडेट का नाम साथ ही पिता का नाम देखने को मिल जायेगा, यदि लिस्ट में नाम नहीं आता है तो आप क्षेत्र और सिटी का नाम बदल के प्रयास करे आपको नाम मिल जायेगा, कभी कभी होता क्या है की हम ग्रामीण क्षेत्र में आते है पर अस्पताल के कारण जन्म प्रमाण पत्र बनाने वाला शहरी क्षेत्र में रजिस्टर कर देता है हम चेक करते है ग्रामीण क्षेत्र में तो ऐसे में हमें लिस्ट में नाम नहीं मिल पता है

यदि स्थिति में में जारी लिखा है तो आपको डिजिटल हस्ताक्षर उपलब्ध लिखा मिलेगा साथ ही डाउनलोड आप्शन में Download लिखा मिलेगा इसका मतलब है की आप जन्म प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते हो

यदि स्थिति में में पंजीकृत लिखा है तो आपको डिजिटल हस्ताक्षर NA लिखा मिलेगा साथ ही डाउनलोड आप्शन में NA लिखा मिलेगा इसका मतलब है की आप जन्म प्रमाण पत्र डाउनलोड नहीं कर सकते हो

इस परिस्थिति में आपको एक काम करना होगा यदि आप ग्रामीण क्षेत्र में आते है तो आपको आँगनबाड़ी में जाना होगा वहा पर जो कार्यकर्त्ता मिले उनको बोलना है की हमारा बच्चे का जन्म अस्पताल में हुआ था लेकिन हमें जन्म प्रमाण पत्र नहीं मिला है, वह आपसे कुछ दस्तावेज माँगा जायेगा, साथ ही जो रजिस्ट्रेशन नंबर है जो अभी आपको लिस्ट में देखने को मिल गया होगा वह भी बता देना है, वह आपके जन्म प्रमाण पत्र आपको प्राप्त करवाने में आपको सहायता जरुर करेंगे, यदि शहरी क्षेत्र से होता तो आपको नगर पालिका / नगर परिषद / नगर निगम मुख्यालय पर जाकर बात करनी होगी इसके बारे में, यदि दोनों जगह पर कुछ नहीं होता है तो आप एमित्र से न्यू जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते हो, दो से साथ दिन में बन जायेगा जन्म प्रमाण पत्र



यदि आपको स्थिति में जारी लिखा मिल रहा है तो आप डाउनलोड बटन पर क्लिक करे


कैप्चा कोड को दर्ज करे और खोजे बटन पर क्लिक करे


 आपके सामने कुछ ऐसा देखने को मिल जायेगा, फिर आपको "OTP" वाले बटन पर क्लिक कर देना 


यहाँ पर आपका जो भी रजिस्टर मोबाइल नंबर है उसका लास्ट तीन डिजिट नंबर दिखाया जायेगा उसपे ही आपको छः नंबर का OTP प्राप्त होगा यहाँ पर आपको "OK" बटन पर क्लिक कर देना


यहाँ पर आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर "OTP" प्राप्त हुआ होगा वह देख कर दर्ज करे और डाउनलोड सर्टिफिकेट बटन पर क्लिक करे आपको जन्म प्रमाण पत्र की पीडीऍफ़ मिल जायेगा


यदि आपका रजिस्टर मोबाइल नंबर गुम हो गया है तो आप एमित्र से या फिर Digilocker वेबसाइट से बिना "OTP" के डाउनलोड कर सकते हो

बिना ओटीपी के जन्म प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के लिए यहाँ Click here क्लिक करे 

How to search birth certificate registration number online Click here to know English