First Name Invalid 12 Card Name Should Not Be Null Error कैसे Solve होगा ?
जब हम पैन कार्ड सुधार या फिर नया पैन कार्ड का फॉर्म भरते है तो हमको कभी कभी 9 First Name Invalid or 12 Card Name Should Not Be Null का Error देखने को मिल जाता है |
आज हम सीखने वाले है की आप इस Error को कैसे ठीक कर सकते है, कैसे अपने पैन कार्ड फॉर्म को सबमिट कर सकते है |
आप जिस ID से पैन कार्ड अप्लाई कर रहे है फिर वह ID UTI PSA हो या फिर UTI CSC जो भी ID है वह ओपन करे, फॉर्म भरना शुरू करे, फॉर्म भरते समय कुछ बातो पर ध्यान देना होगा, जिसके बारे में निचे बताया गया है |
9 First Name Invalid or 12 Card Name Should Not Be Null Error कैसे Solve होगा ?
यदि आपको भी ऐसा एरर देखने को मिल रहा है तो आप निचे बताये गए स्टेप को फॉलो कर के आप इस Error से बच सकते हो और अपना पैन कार्ड बिना किसी एरर के अप्लाई कर सकते है -
Step 1:- https://www.psaonline.utiitsl.com/psaonline/ सबसे पहले UTI PSA/ Other Site को Login करे |
Step 2:- यदि आपको नया पैन फॉर्म में आ रहा है ऐसा समस्या तो वह फॉर्म को ओपन करे, यदि आपको पैन कार्ड सुधार फॉर्म में समस्या हो रही है तो वह खोले और बताये स्टेप को फॉलो करे |
Step 3:- जैसे आप पैन कार्ड फॉर्म को भर के सबमिट करते है तो आपको ऐसा एरर देखने को मिल जाता है, अभी आपको OK Button per click कर देना है |
Step 4:- यहाँ आप देख सकते है, जो नाम सही है, उसपे आपको Right का चिन्ह देखने को मिल जायेगा, जो नाम गलत है, जिसमे नाम में कुछ गलती है उसके आपको क्रॉस का चिन्ह देखने को मिल जायेगा |
Step 5:- पहले जान लेते है की यह एरर क्यों आता है, ऐसा क्या गलती हम करते है जिसके कारण हमको ऐसा एरर देखने को मिल जाता है |
Step 6:- जब आप PAN Card Form Fill करते है तब आप गलती से Applicant का Name Small Letter or lowercase में दर्ज करते अर्थात आप आवेदक का नाम या उसके पिता का नाम जब छोटे अक्षर में अंकित करते है तब आपको ऐसा Error देखने को मिलता है |
Step 7:- जैसे आप ऊपर इमेज में देख सकते है, उसमे First Name में Candidate का Name, Small Character में है, तो अभी आपको उस नाम को डिलीट करना है, उसमे Capital Character या बड़े अक्षर में नाम दर्ज करना है |
Step 8: - जब आप छोटे अक्षर से बढे अक्षर में नाम दर्ज कर लेते है तो आपका यह Error Solve हो जाता है |
Step 9: - जैसे हमने पैन कार्ड धारक का नाम छोटे से बड़े अक्षरों में नाम दर्ज करके फॉर्म को Submit किया तो हमारे सामने Receipt आ गया है, बिना किसी Error के आप भी ऐसे ही इस प्रकार के Error को Solve कर सकते है |
कुछ ऐसे आप 9 First Name Invalid 12 Card Name Should Not Be Null इस प्रकार के Error को Solve कर सकते है, आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है Example for : यदि आवेदक का नाम छोटे अक्षर में india नाम है तो आपको Capital में INDIA दर्ज कर देना है, इतना करके फॉर्म Submit करने पर आपका काम हो जायेगा |
यदि आप UTI PSA ID लेना चाहते है, यदि आपको भविष्य में इससे सम्बंधित कोई भी समस्या आए तो आप हमारी पैन कार्ड Team को आप WhatsApp कर सकते है |