Welcome to SNP Technical Platform
Posts

Setu PMJAY Ayushman Card Kaise Banaye Online In Hindi

Setu PMJAY Ayushman Card Kaise Banaye Online In Hindi - अगर आपको भी अपना आयुष्मान कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो इसका प्रोसेस निचे बताया गया है देख कर आप भी अपना PMJAY Card के लिए Apply कर सकते है |

क्या आपका नाम PMJAY Ayushman Bharat की List में आपका नाम आया है और आप New Ayushman Card के लिए ऑनलाइन Apply करना चाहते है तो कैसे कर सकते है, आज हम आपको पूरी जानकारी देने वाले है, कैसे आपको  Registration करना है, कैसे लॉग इन करना है, कैसे PMJAY List Check करना है और कैसे PMJAY Card or Ayushman Card के लिए Apply करना है |


Setu PMJAY Ayushman Card Kaise Banaye Online In Hindi

आयुष्मान कार्ड अप्लाई करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण स्टेप जो आपको आगे चल कर फॉलो करना है -
  • सबसे पहले आपको https://setu.pmjay.gov.in/setu/ पर रजिस्ट्रेशन करना है |
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको Setu PMJAY Per Login करना है |
  • PMJAY List में अपना नाम चेक करना है |
  • PMJAY Card  के लिए अप्लाई करना है |

आयुष्मान कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे  करे ?

यदि आप PMJAY Per Login करना चाहते है तो आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा इसके लिए निचे दिए स्टेप को फॉलो करे -

PMJAY पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए https://setu.pmjay.gov.in/setu/registerUser पर क्लिक करे |


जिसके नाम से आप आयुष्मान कार्ड बनाने वाले है उसके नाम से इस Registration Form को भरे जैसे State Name, District Name, Mobile Number, Email ID (यह कोई सा भी दे सकते है), Name Aadhar Card According, Gender, Date of Birth सभी डिटेल्स भरने के बाद Submit Button पर क्लिक करे |

जैसे आप Submit Button per click करते है तो आपको User Has Been Created Successfully कुछ ऐसे मेसेज देखने को मिल जाता है |


ऐसे लॉग इन करे PMJAY Setu बिना किसी Error के और आयुष्मान कार्ड अप्लाई करे ?

यदि आप PMJAY Account बिना किसी Error के Login करना चाहते है तो आप निचे दिए स्टेप को ध्यान से फॉलो कर के लॉग इन कर सकते हो और अपना Ayushman Card के लिए Apply कर सकते है |


सबसे पहले आपको https://setu.pmjay.gov.in/setu/checkpmjay इस लिंक पर क्लिक करना है |

"Enter Your Mobile Number" में अपना फ़ोन नंबर दर्ज करे जो अपने इस वेबसाइट पर रजिस्टर किया था और Get OTP बटन पर क्लिक करे |


अपने अभी जो मोबाइल नंबर दर्ज किया है उसपे 6 अंको का एक कोड आया होगा उसको दर्ज करे और Sign In Button पर क्लिक करे |


फिर आपके सामने PMJAY का Dashboard देखने को मिल जाता है यहाँ से आप Ayushman Card के लिए अप्लाई नहीं कर सकते है, यहाँ से अभी आयुष्मान कार्ड Apply करने का Option Work नहीं कर रहा है, इसलिये निचे दिए लिंक पर क्लिक करे |


इस Dashboard पर Visit कर के आप आयुष्मान कार्ड के लिए ऑनलाइन खुद से अप्लाई कर सकते है साथ ही लिस्ट में अपना नाम भी चेक कर सकते है, यहाँ लॉग इन करने के लिए आपको https://setu.pmjay.gov.in/setu/home लिंक पर क्लिक करना है फिर आपके सामने Dashboard देखने को मिल जायेगा, आप इस लिंक पर Direct click नहीं करे नहीं तो आप लॉग इन नहीं हो पायेगा Auto ऊपर दिए सभी स्टेप को फॉलो करते हुई ही लॉग इन करे |


तो आप कुछ ऐसे लॉग इन करना होगा, कृपया एक भी स्टेप को मिस नहीं करे अन्यथा आप डैशबोर्ड पर विजिट नहीं कर पाएंगे |


 PMJAY Ayushman Card List में अपना नाम कैसे देखे ऑनलाइन ?

अपना लिस्ट में नाम देखने के लिए निचे दिए स्टेप को ध्यान से फॉलो करे -

पहले चेक करे की आप https://setu.pmjay.gov.in/setu/home इस URL पर है या नहीं मोजूद तभी आप निचे दिए स्टेप को फॉलो कर सकते है |


PMJAY CONSOLIDATED- DATA पर क्लिक करे फिर Beneficiary Search by Vill/Town पर क्लिक कर दे, PMJAY की List में अपना नाम चेक करने के लिए |




जैसे आप Beneficiary Search by Vill/Town आप्शन पर क्लिक करते है और State Name, District Name, Block Name,Village/Ward No सेलेक्ट करते है तो आपको निचे लिस्ट आ जायेगा |

लिस्ट में चेक करे की आपका नाम है या नहीं, अगर आपको नाम लिस्ट में मिल जाता है तो आप Ayushman Card के लिए Apply कर सकते हो |

Ayushman Card or PMJAY Card Ke Liye Kaise Apply Kare ?

ऑनलाइन घर बैठे आयुष्मान कार्ड बनें के लिए निचे दिए स्टेप को फॉलो करे और तुरंत आयुष्मान के लिए आवेदन करे -


PMJAY CONSOLIDATED- DATA -> Beneficiary Search by Vill/Town की लिस्ट में अपना नाम सर्च कर लेना है आयुष्मान कार्ड के लिए |


जहा आपका नाम आ रहा है उसके आगे आपको Authenticate/Identify Button पर क्लिक करे यहाँ से आप आयुष्मान कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हो |




फिर आपको Beneficiary Details देखने को मिल जायेगा फिर आपको Next Button Par click कर देना है |



Mobile Number Filed में अपना कोई सा भी फ़ोन नंबर दर्ज करे, फिर OTP का आप्शन सेलेक्ट करे फिर Get OTP Button पर क्लिक करे |


6 Digit का OTP Enter करे जो आपको आधार कार्ड में रजिस्टर मोबाइल नंबर और मेल पर प्राप्त हुआ होगा, फिर I Agree Button को Check Box करे फिर Next Button पर क्लिक करे |


अगर आप आधार कार्ड वाला फोटो आयुष्मान कार्ड देना नहीं चाहते है तो आप Upload Photo per tick करे और अपना मनपसंद फोटो अपलोड करे फिर Next करे |


यहाँ पर आपको आधार कार्ड की डिटेल्स देखने को मिल जाती है अभी आपको Next Button Par click कर देना है |


फिर आपको सभी डिटेल्स चेक करने के लिए बोला जाता है अगर सभी सही है डिटेल्स तो निचे I hereby Check box को Tick करे Captcha Code Fill करे |


जैसे आप Captcha Fill कर के Submit करते है तो आपको Beneficiary has been Successfully Applied for Ayushman Card. Reference ID का मेसेज देखने को मिल जायेगा  |

तो आप कुछ ऐसे अपना आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हो आशा करते है की आप अपना आयुष्मान कार्ड बिना किसी प्रॉब्लम के आवेदन हो गया होगा |

Post a Comment

SNP Technical Welcome to AI chat
Howdy! How can we help you today?