यह एक बहुत ही उपयोगी दस्तावेज है क्योंकि इसके बिना व्यक्ति सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ नहीं उठा सकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए राजस्थान सरकार ने डोमिसाइल प्रमाण पत्र और जाती प्रमाण पत्र नाम से योजना शुरू की है। इस योजना का उद्देश्य राजस्थान के नागरिकों को उनका मूल निवास प्रमाण पत्र और जाती प्रमाण पत्र आसानी से उपलब्ध कराना है। यह प्रमाण पत्र मिलने से उन्हें राज्य की नागरिकता मिल जाएगी और वह किस जाती से सम्बंधित है उसके बारे में जानकारी प्राप्त होगी जिससे अलग श्रेणी के लिए चलाई गयी योजना का लाभ जरुरांत मंद लोगो को मिल सके।
इस योजना के माध्यम से राज्य का प्रत्येक नागरिक घर बैठे अपना मूल निवास प्रमाण पत्र और जाती प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकता है, क्योंकि सरकार ने इसके लिए ऑनलाइन सुविधा प्रदान की है। राज्य के नागरिकों को सरकार द्वारा चलाई जा रही कई योजनाओं का लाभ उठाने में सक्षम बनाने के लिए सरकार ने यह सुविधा प्रदान की है।
मूल निवास कैसे चेक करे
आपको पता होगा की मूल निवास प्रमाण पत्र का फॉर्म ऑनलाइन भरा जाता है वह भी एमित्र से यदि आप राजस्थान के निवासी है तो आपको यह जरुर पता होगा, यदि अपने ऑनलाइन फॉर्म भर दिया है और अभी आपको स्टेटस चेक करना है की आपका फॉर्म अर्थात मूल निवास एप्रूव्ड हुआ है या नहीं अगर नहीं हुआ है तो क्यों नहीं हुआ है क्या कारण से रिजेक्ट हो गया है, उसके लिए आपको स्टेटस चेक करना होगा स्टेटस चेक करने के लिए निचे दिए स्टेप को फॉलो करे
अपने ब्राउज़र में इस Click Here लिंक को खोले स्टेटस चेक करने के लिए।
यहाँ पर आपको "Transaction ID" पर टिक लगाना है फिर Transaction number दर्ज करना है, यह नंबर आपको आपके मोबाइल नंबर पर मिल गया होगा जब अपने फॉर्म भरा होगा तो आपको यह नंबर जरुर रिसीव हुआ होगा
यदि अपने Transaction ID या Receipt Number दोनों में से कोई एक नंबर दर्ज करे फिर सर्च बटन पर क्लिक करे स्टेटस आ जायेगा
यहाँ पर आपको स्टेटस देखने को मिल जाता है जिसमे देखने को मिलाता है :- STATUS, SERVICE, DEPARTMENT, TRANSACTION ID, RECEIPT NO, TRANSACTION AMOUNT, DATE, CONSUMER KEY, CONSUMER NAME यह सभी लेकिन यहाँ पर आपको यह पता नहीं चल रहा होगा की आपका फॉर्म एप्रूव्ड हुआ है या पेंडिंग में है, इसके लिए निचे आपको काले कलर में लाइफ साइकिल का बटन मिलेगा उसपे क्लिक करे
जाति प्रमाण पत्र कैसे चेक करें
आपको पता होगा की जाती प्रमाण पत्र का फॉर्म ऑनलाइन भरा जाता है वह भी एमित्र से यदि आप राजस्थान के निवासी है तो आपको यह जरुर पता होगा, यदि अपने ऑनलाइन फॉर्म भर दिया है और अभी आपको स्टेटस चेक करना है की आपका फॉर्म अर्थात जाति एप्रूव्ड हुआ है या नहीं अगर नहीं हुआ है तो क्यों नहीं हुआ है क्या कारण से रिजेक्ट हो गया है, उसके लिए आपको स्टेटस चेक करना होगा स्टेटस चेक करने के लिए निचे दिए स्टेप को फॉलो करे
अपने ब्राउज़र में इस लिंक Click Here को खोले स्टेटस चेक करने के लिए।
यहाँ पर आपको "Transaction ID" पर टिक लगाना है फिर Transaction number दर्ज करना है, यह नंबर आपको आपके मोबाइल नंबर पर मिल गया होगा जब अपने फॉर्म भरा होगा तो आपको यह नंबर जरुर रिसीव हुआ होगा
यदि अपने Transaction ID या Receipt Number दोनों में से कोई एक नंबर दर्ज करे फिर सर्च बटन पर क्लिक करे स्टेटस आ जायेगा
यहाँ पर आपको स्टेटस देखने को मिल जाता है जिसमे देखने को मिलाता है :- STATUS, SERVICE, DEPARTMENT, TRANSACTION ID, RECEIPT NO, TRANSACTION AMOUNT, DATE, CONSUMER KEY, CONSUMER NAME यह सभी लेकिन यहाँ पर आपको यह पता नहीं चल रहा होगा की आपका फॉर्म एप्रूव्ड हुआ है या पेंडिंग में है, इसके लिए निचे आपको काले कलर में लाइफ साइकिल का बटन मिलेगा उसपे क्लिक करे